कार की टक्कर से बाइक सवार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत हो गई। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के लौटन का पुरवा रामनगर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार यादव शनिवार देर शाम निमंत्रण में गए थे। रात में करीब एक बजे बाइक से घर वापस लौट रहे थे। प्रयागराज हाईवे पर जैसे ही परोमा गांव के सामने पहुंचे विपरीत दिशा अयोध्या की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रही कार ने टक्कर मार दिया। हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। चौरे बाजार चौकी पुलिस हादसे का शिकार हुए अशोक कुमार यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आई। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक दूसरी सड़क दुर्घटना बीकापुर कोतवाली के अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर शनिवार देर रात पिपरी जलालपुर तिराहे पर हुई। टाटा मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार अयोध्या कोतवाली के सिरसिंडा निवासी संजीत (पुत्र) अभय राज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।