कायाकल्प योजना के लिए सीएचसी मवई को छिपाते नजर आए अधीक्षक, दुसरो की मेहनत पर खुद की पीठ थपथपवाने की जुगत

अयोध्या आस-पास

20190303 103801 - कायाकल्प योजना के लिए सीएचसी मवई को छिपाते नजर आए अधीक्षक, दुसरो की मेहनत पर खुद की पीठ थपथपवाने की जुगत

रिपोर्ट-वरिष्ठ पत्रकर राकेश यादव
  • मवई अयोध्या।
    कायाकल्प अभियान में सीएचसी मवई को आखिर क्यों नही चुना गया।पीएचसी पटरंगा ने आखिर बाजी मार कर मवई चिकित्सा अधीक्षक को आइना दिखाने का कार्य कर दिया।
  • फिर भी खुद को नम्बर वन दिखाने की जुगत में जुटे मवई चिकित्सा अधीक्षक शनिवार को दूसरो की मेहनत पर अपनी पीठ थपथपवाने की कोशिश में जुटे रहे और अपनी निगहबानी में हरपल रखने वाली सीएचसी को छिपाते रहे।
  • दरअसल सीएचसी मवई की बदहाली,गन्दगी का अंबार,सुविधाओं का अभाव जगजाहिर है।वही न्यू पीएचसी पटरंगा के कर्मियों कर्मठता,साफ सफाई और व्यवस्था के प्रति लगाव भी किसी से छिपा नही है।
  • जिसके चलते स्टॉप की कमी होने के बावजूद जनता को कमियों का एहसास न होने देना मानवता को ऊँचाई के शिखर पर पहुचाता ही है।
  • तो वही परिसर की भव्यता लोगो का मन मोह लेती है। इस बार कायकल्प अभियान में नम्बर वन लाने में शिव शंकर मिश्र सहित पीएचसी के सभी कर्मियों की बड़ी मेहनत कामयाब रही।
  • अब बड़ा सवाल यह उठता है कि सीएचसी मवई को साहब ने क्यो छिपाया..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *