IMG 20230708 214812 619 - करंट की चपेट में आकर युवक की मौत।

करंट की चपेट में आकर युवक की मौत।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

करंट की चपेट में आकर युवक की मौत।

download 1 1 - करंट की चपेट में आकर युवक की मौत।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक युवक की पंखा घुमाते समय उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना गोसाईगंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा तियरी मछरौली की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गांव निवासी महेश (28) पुत्र खुशीराम रात को पंखे का तार सीधा कर रहा था तभी उसमें उतरे करंट की चपेट में आकर वो बुरी तरह झुलस गया। उसकी चीख पुकार पर परिजन पहुंचे और जैसे-तैसे उसे बचाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा और अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक महेश राजगीर मिस्त्री का कार्य करता था। वो चार भाई थे। महेश के दो बेटे किशन (12) वर्ष,आशीष (8) वर्ष का है। महेश की मौत से बेटों के सिर से बाप का साया उठ गया, पत्नी कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *