पुलिस की तीन गाड़ियां अचानक चौराहे पर आकर रुकती हैं। दो छोटे बच्चे के गाड़ियों से उतरते ही पुलिस कर्मी उन्हें सेल्यूट करने लगे। उधर से गुजर रहे लोग भी यह देख अचरज में पड़ गए। एसपी सिटी की भूमिका में टायनी टॉट्स टाट्स कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र वेदांत ने बिना समय गंवाए सीधे वायरलेस पर सभी संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग का फरमान सुना दिया। इतने में ही सीओ सिटी की भूमिका में दि कैंब्रियन स्कूल के कक्षा 11 के अंबुज प्रताप सिंह ने सभी थानों व चौकियों को तुरंत अलर्ट जारी कर भीड़भाड़ वाले चौराहे-नाकों पर चेकिंग करने को कहा। हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों का चालान भी कटवाया।
दूसरा मामला महिला थानाध्यक्ष की गाड़ी में कमान संभालते हुए टायनी टॉट्स इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की इशिता वर्मा व कनौसा कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज के कक्षा 12 की सौम्या तिवारी गाड़ी से उतरती हैं। दोनों सीधे महिला थाने पर जाती हैं और वहां खड़े लोगों से समस्याएं पूछती हैं। फाइलों को चेक करने के बाद दोनों बाहर निकलती हैं। वायरलेस पर लोगों से बातचीत करते हुए निर्देश देती हैं। तुरंत जारी हुए एसपी सिटी व सीओ सिटी के निर्देश का पालन करने के लिए बैंकों व भीड़भाड़ वाले चौराहों की तरफ निकल पड़ती हैं। दोनों बच्चों को चौराहोें पर चेकिंग करते देख आने-जाने वाले लोग भी असमंजस में दिखे।
अयोध्या जिले की पुलिसिंग गुरुवार को नई रंग में नजर आई। एक दिन की थानेदारी में बच्चों ने बड़ों-बड़ों को सबक सिखाया। एक ओर थाने आए फरियादियों की जहां शिकायतों पर तुरंत समाधान का निर्देश तो वहीं चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वालों का चालान कटवाया।
बच्चों के पुलिसिया तेवर देख लोग भी सकते में थे। दरअसल, पुलिस विभाग की ओर कनौसा स्कूल में कई कॉलेजों की निबंध प्रतियोगिता हुई थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रतियोगिता में टॉप फाइव आए प्रतिभागियों को एसपी सिटी, सीओ सिटी, महिला एसओ व कैंट एसओ बनाकर पौने दो घंटे तक पुलिसिंग का जिम्मा सौंपा था।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More