एटीएम कार्ड बदल ठगी में दो गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले की रौनाही थाना पुलिस ने बैंक ग्रहकों का एटीएम बदल उनके बैंक खाते से रकम पार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल, कैश मेमो, एटीएम कार्ड तथा 45 हजार रुपया बरामद किया है।
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि रौनाही थाना पुलिस ने गुरुवार को लखौरी ओवरब्रिज से मोटरसाइकिल सवार प्रिंस कौशल निवासी नेवरा थाना मवई व आकाश यादव निवासी रोहली थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है।