FB IMG 1744903735234 - एक एक अदद मोटर, झटका मशीन व स्टेपलाइजर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार।

एक एक अदद मोटर, झटका मशीन व स्टेपलाइजर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार।

बीकापुर - अयोध्या

एक एक अदद मोटर, झटका मशीन व स्टेपलाइजर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार।

FB IMG 1744903735234 - एक एक अदद मोटर, झटका मशीन व स्टेपलाइजर के साथ 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 आशीष कुमार यादव मय हमराह द्वारा दिनांक 08.04.2025 को मुखबिर के सूचना पर खजुराहट सोसाय़टी के पास से अभियुक्तगण 1. आरवेंद्र विश्वकर्मा उर्फ मोनू पुत्र स्व. गया प्रसाद निवासी भदेसर खजुराहट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र करीब 23 वर्ष 2.विकास चौहान उर्फ टिंकल पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी खजुराहट बाजार थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र करीब 25 वर्ष का समय करीब 01.35 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों के पास से चोरी का एक अदद मोटर, एक अदद झटका मशीन,  एक अदद स्टेबिलाइजर संम्बन्धित मु0अ0सं0 82/25 अंतर्गत धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या से बरामद हुए । जिसे आज समय से मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त कर मण्डल कारागार जनपद अयोध्या भेज दिया गया है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *