एक्शन में पुलिस कई वाहन सीज, व कईयों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

पटरंगा - रुदौली रुदौली - अयोध्या
FB IMG 1585284936582 - एक्शन में पुलिस कई वाहन सीज, व कईयों पर दर्ज हुआ मुकदमा।✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या
  • एक तरफ पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में दिन रात लोगो से अपील कर रही है। वही दूसरी तरफ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बाइकों से फर्राटे भरते और घरों से बाहर निकलकर नियम तोड़ते नज़र आ रहे है।
  • अयोध्या जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी का सख्त निर्देश कि कोई भी मंदिर मस्जिद या सार्वजनिक स्थलों के बाहर भीड़ बनाकर खड़ा नहीं होगा। पुलिस लाउडस्पीकर के साथ बड़े बड़े चौराहे व गाँव गाँव जाकर लोगों को जागृत कर रही आप सभी घरों पर ही रहें सुरक्षित रहें। आपको कोई भी आवश्यकता होती है आप तत्काल हमसे संपर्क करें। कोई भी मंदिर, मस्जिद या सार्वजनिक स्थल पर आप पूजा या नमाज नहीं करेंगे। भीड़ एकत्र नहीं करेंगे आप अपने घरों में ही रहकर पूजा पाठ करें।20200327 100038 1 - एक्शन में पुलिस कई वाहन सीज, व कईयों पर दर्ज हुआ मुकदमा।
  • इतनी सख्ती के बावजूद भी मखदूमपुर मदरसे के बाहर एकजुट होकर लोग खड़े मिले। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फरहान अहमद पुत्र मरगूब अहमद निवासी मखदूमपुर, ऐश मोहम्मद पुत्र मसीहुद्दीन निवासी मखदूमपुर, मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद मुस्ताक निवासी मखदूमपुर, नरुल हसन पुत्र आबिद अली निवासी मखदूमपुर, हामिद अली पुत्र शौकत अली निवासी मखदूमपुर, फारुख पुत्र रशीद निवासी मखदूमपुर, मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद वसी निवासी मखदूमपुर, मोहम्मद जीशान पुत्र मुन्ने खां निवासी मखदूमपुर को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया।
  • पंजीकृत अभियोग:-
    मु०अ०स०-52/20 धारा – 269/271/188 IPC
    धारा 3 महामारी अधिनियम 1897
    धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005
  • गिरफ्तारकर्ता टीम:-
    उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी
    व० उप निरीक्षक रमेश कुमार पांडे
    का० अब्दुल हमीद
    का० सुनील कुमार
    का० रामकिशन यादव
    का० राहुल कुमार
    का० मोहित कुमारIMG 20200327 WA0019 - एक्शन में पुलिस कई वाहन सीज, व कईयों पर दर्ज हुआ मुकदमा।
  • वहीं हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बेवजह बाइकों से घूम रहे लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 दो पहिया वाहनों को सीज कर दिया है। वही कईयों का चालान भी किया गया है। साथ मे लोगो को बाहर न निकलने की सख्त हिदायत भी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *