एएनएम कोर्स कराने के नाम पर 10 लाख ठगे।
अम्बेडकरनगर_अयोध्या।
अम्बेडकर नगर जिले में एएनएम का कोर्स कराने के बहाने 11 युवतियों से एक व्यक्ति ने लगभग 10 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक संस्थान के कथित प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ठगी का आरोप एक नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के कथित प्रबंधक राकेश यादव पर है। जिले के अलग-अलग स्थानों की रहने वाली ज्योति सिंह, प्रियंका, अर्चना, रंगीता, गायत्री पूनम, मनीषा व अनीता ने अपनी शिकायत में कहा कि अछती निवासी राकेश यादव ने खुद को एक पैरा मेडिकल कॉलेज का प्रबंधक बताया।
उसने अपने कॉलेज से एएनएम का कोर्स कराने का झांसा देकर बीते दिनों 10 लाख रुपये ले लिए। युवतियों जब कॉलेज परिसर पहुंचीं तो वहां निर्माण कार्य हो रहा था। पढ़ाई व प्रशिक्षण का कोई प्रबंध नहीं था। यह देख युवतियों ने राकेश पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया। इस पर कुछ युवतियों को एएनएम कोर्स की फर्जी डिग्री दे दी गई। बीते दिनों कई युवतियां अपने अभिभावकों के साथ कथित प्रबंधक के घर पहुंचीं तो वह लापता हो गया। इसके बाद युवतियों ने एसपी से मिलकर शिकायत की।
एसपी अजीत सिन्हा के निर्देश पर आलापुर पुलिस ने आरोपी राकेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।