उन्नाव पीड़िता ने रात 11:40 बजे दिल्ली में ली अंतिम सांस95 फीसदी जल चुकी थी बेटी, लखनऊ से लाया गया था दिल्लीउन्नाव पीड़िता ने मरने से पहले भाई से कहा- मैं जीना चाहती हूं
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात निधन हो गया. पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था. सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन की पुष्टि की है।
पीड़िता का इलाज करने वाले डॉ. शलभ ने बताया कि पीड़िता 95 फीसदी तक जल चुकी थी. उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन बचाया नहीं जा सका. सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने रात 11:40 बजे अंतिम सांस ली. पीड़िता ने मरने से पहले अपने भाई से कहा था कि मैं जीना चाहती हूं. पीड़िता ने यह भी कहा था कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।
बीजेपी प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि उन्नाव की बेटी ने अपनी आहुति दे दी. इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं और आज उन्नाव की बेटी के लिए कुछ कहने को मेरे पास शब्द नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
95% जलने के बावजूद मदद के लिए एक किलोमीटर चली थी बेटी
गुरुवार को उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर दिया गया था. इस घटना में युवती 95 फीसदी जल गई थी. ग्रामीणों ने मुताबिक 95 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली थी और मदद की गुहार लगाई थी. पीड़िता ने खुद ही 112 नंबर पर फोन किया था और पुलिस से आपबीती बताई थी।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More