लखनऊ

उत्तर प्रदेश में बदले गए पांच जिलों के जिलाधिकारी, चंद्र विजय सिंह बने अयोध्या के डीएम।

उत्तर प्रदेश में बदले गए पांच जिलों के जिलाधिकारी, चंद्र विजय सिंह बने अयोध्या के डीएम।

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, उत्तर प्रदेश में 5 जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं, इनमें इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया बनाया गया है तो वहीं, चंद्र विजय सिंह डीएम अयोध्या बन गए हैं, बद्रीनाथ सिंह को डीएम सोनभद्र बनाया गया है, इसके अलावा देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल बनी हैं 

शासन ने प्रदेश के पांच डीएम बदले हैं, जिनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया की जिम्मेदारी दी गई है , सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया है. वहीं, बद्रीनाथ सिंह को सोनभद्र का डीएम बनाया गया है, इससे पहले वह उत्तर प्रदेश राज्यपाल के विशेष सचिव रहे, दिव्या मित्तल को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद से ट्रांसफर कर देवरिया डीएम की कमान सौंपी गई है, वहीं, प्रतीक्षारत निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया है।

इनके अलावा 6 आईएएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं, अयोध्या के डीएम नितीश कुमार को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बनाया है। बदायूं के डीएम मनोज कुमार को हटा कर उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है। देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए है, औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार एलडीए वीसी बने हैं,देवी शरण उपाध्याय प्रतीक्षारत किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यूपी शासन ने 6 जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था, राजधानी लखनऊ के पुलिस उपायुक्त डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन एसपी बनाकर भेजा गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर बनाया गया। वहीं, एटा एसएसपी की जिम्मेदारी श्याम नारायण सिंह को दी गई, वह पहले पुलिस उपायुक्त वाराणसी के पद पर तैनात थे, कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त राम सेवक गौतम को एसपी शामली बनाया गया है। इनके अलावा गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अभिषेक को एसपी शामली, नीरज कुमार जादौन को एसपी हरदोई, ईराज राजा को एसपी गाजीपुर और केशव चंद्र गोस्वामी को एसपी अभिसूचना मुख्यालय।

editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

18 hours ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216