img 20231009 wa0021 - ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर मारपीट, दो नामजद।

ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर मारपीट, दो नामजद।

बीकापुर - अयोध्या

ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर मारपीट, दो नामजद।

img 20231009 wa0021 - ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर मारपीट, दो नामजद।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र पिकअप चालक और उसके साथियों की पिटाई करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा सवार दो आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का केस दर्ज किया है।

दर्ज एफआईआर में सुल्तानपुर के हुसैनगंज इनायतपुर निवासी तौहीद अहमद ने बताया कि 21 जुलाई की सुबह वह व्यापारियों की गाय, भैंस अपनी पिकअप से लादकर थाना रौनाही स्थित जुबेर गंज पशु बाजार में आए थे। दोपहर बाद घर जाते समय प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मंगारी पुल से पहले तिवारी ढाबा पर सड़क पर बाईं ओर पिकअप खड़ी करके वह और उनके साथ मौजूद व्यापारी ढाबे पर चाय-नाश्ता करने लगे। जैसे ही वह पिकअप स्टार्ट करने लगे, ई रिक्शा पर दो लोग पहुंचे और वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद करने लगे। इस बीच ई रिक्शा सवार दोनों लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों की पहचान डिहवा मंगारी निवासी विशाल यादव व चौरे बाजार निवासी मुनव्वर के रूप में हुई है।

कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *