ईंट भट्ठा असोसिएशन रुदौली ने 1,14,000/-का चेक पीएम रिलीफ फंड हेतु एसडीएम को सौंपा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश रुदौली - अयोध्या

IMG 20200426 WA0045 - ईंट भट्ठा असोसिएशन रुदौली ने 1,14,000/-का चेक पीएम रिलीफ फंड हेतु एसडीएम को सौंपा।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉक डाउन में ग़रीब व असहाय लोगों की मदद के लिऐ रूदौली ईट भटठा असोसिएशन ने बैठक कर पीएम रिलीफ फंड में 1,14,000/-(एक लाख चौदह हजार रूपये)का चेक उपजिला मजिस्ट्रेट विपिन कुमार सिंह को शासन को भेजने हेतु सौंपा।
  • इस मौके पर तहसील उपाध्यक्ष आफताब अहमद खान,शाहिद हुसैन(रुमी) (R B F), सुरेश कुमार निषाद, वैश मो0, सुनील जयसवाल, राम सजीवन तिवारी, हसीबुर्रहमान(M S B), अरशद खान, संजय सिंह, ज़मीर अहमद पस्ता (G D I)इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *