20221012152937 1665569058 - इब्राहीमपुर बवाल मामले में DM से मिले उलेमा, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप

इब्राहीमपुर बवाल मामले में DM से मिले उलेमा, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

इब्राहीमपुर बवाल मामले में DM से मिले उलेमा, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप|

20221012152937 1665569058 - इब्राहीमपुर बवाल मामले में DM से मिले उलेमा, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप

सुल्तानपुर|

विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान इब्राहीमपुर में एक धार्मिक स्थल के पास तेज डीजे बजाने के बाद हुए बवाल में आज उलेमाओं ने DM रवीश गुप्ता से मुलाकात किया। उलेमाओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब तक हुई कार्रवाई एकतरफा की गई है। उलेमाओं ने आरोप लगाया है कि SO के भाषण के बाद दुबारा हमला हुआ। घरों और दुकानें तोड़ी गई। ऐसे में दूसरे पक्ष की भी सुनवाई हो।।
उलेमाओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज DM रवीश गुप्ता से मिलने उनके ऑफिस पर पहुंचा। मौलाना कसीम कासमी ने कहा कि इब्राहीमपुर की घटना इंतेहाई निंदनीय है। इब्तेदा किसकी तरफ से हुई ये भी हम बहस नहीं करते जो भी हैं वो मुजरिम हैं। मौलाना ने आगे कहा कि लेकिन जब दोनों तरफ से मामला हो गया तो मुजरिम दोनों हैं एक नहीं है। आज सूरते हाल ये है कि उस रात जो लोगो की गिरफ्तारियां हुई और आजतक जो नामजद हुए वो एक तरफा तौर पर एक फरीक है दूसरा नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि दूसरा फरीक इतनी दहशत में है कि अगर वो बाहर भी निकलता है तो डिटेन कर लिया जाता है वो अगर अपनी एफआईआर तक दर्ज कराने के लिए थाने तक नहीं पहुंच पा रहा है।
मौलाना कसीम ने डीएम से आगे कहा कि उसी रात में एसओ बल्दीराय ने पारा चौराहे पर जो भाषण दिया है वो आपके सामने है। उस भाषण के नतीजे में लोगो ने दुबारा हमला किया। पारा बाजार में दुकान आदि जलाया तोड़ा। मौलाना सगीर अहमद के घर में पुलिस के जरिए घुसकर के जो हुआ वो दुःखद है। वहां सिर्फ औरतें थी। हम इसलिए हाजिर हुए हैं कि आप हाकिम हैं।
दोनों तरफ से लोग जख्मी हुए हैं, वो लोग अपना जख्म किसको दिखाए। हमारी गुजारिश है जो लोगो में ये एहसास है कि एकतरफा कार्रवाई हो रही है वो एहसास खत्म हो। प्रतिनिधि मंडल में मौलाना उसमान कासमी, मौलाना मदारुत सलाम, सपा नेता व पूर्व विधायक सफदर रजा, सपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद व अन्य उलेमा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *