इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया।
किक्रेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 08/11/2023 को खेले गए 40वें मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराया। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड की टीम पहले ही इस विश्व कप से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन बनाए। नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रन बनाने हैं।
इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने 108 रन, स्टोक्स का विश्व कप इतिहास में यह पहला शतक है। डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रन बनाए। नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बास डी लीडे ने 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड के 340 रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ ही नीदरलैंड इस विश्व कप से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई।
नीदरलैंड्स के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन बनाए , स्कॉट एडवर्ड्स 38 और साइब्रैंड एंगलब्रेट ने 33 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अदिल राशिद और मोइल अली ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए, डेविड विली को 2 विकेट लिए।