आसमान में बादल छाए नहीं निकली धूप, ठंडी हवाओं ने गिराया टेंपरेचर।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में पिछले तीन दिनों से जिले में मौसम में बदलाव के कारण ठंड का असर बढ़ गया है। सोमवार को भी सर्द हवाओं और बादलों ने धूप के दर्शन नहीं होने दिए, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। ठंड के चलते लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गए। विजिबिलिटी भी काफी कम रही, जिससे वाहन चालक दिन में लाइट जलाकर गुजरे।
ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे स्कूली बच्चों और रोजाना बाहर जाने वाले लोगों पर पड़ा। सुबह-सुबह बच्चे ठंड में कांपते हुए स्कूल के लिए निकले, जबकि सर्द हवाओं ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। बढ़ती ठंड का असर बाजारों में भी दिखा। गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। ऊनी कपड़े, स्वेटर, जैकेट और शॉल की खरीदारी करने लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। बच्चों के गर्म कपड़ों की मांग में भी बढ़ोतरी हुई। दुकानदारों ने बताया कि ठंड बढ़ने से पिछले कुछ दिनों में बिक्री में इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और आवश्यक सावधानियां बरतें। ठंड के कारण आवाजाही में भी कमी देखी गई। सोमवार को आम दिनों की तुलना में बाजारों और सड़कों पर लोगों की हलचल कम रही।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More