आरटीओ प्रवर्तन के टीम का घूसखोर चालक का मामला ठंडे बस्ते में
घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय उच्चाधिकारी अपने भ्रष्टाचारी चालक पर मेहरबान
हरकतों से बाज नहीं आ रहा बेअंदाज आरटीओ प्रवर्तन का वाहन चालक
उप संभागीय अधिकारी कार्यालय में तैनात आरटीओ प्रवर्तन के वाहन चालक द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों से अवैध वसूली किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मन बढ़ और बेअंदाज वाहन चालक वाहन स्वामियों की जेब पर चेकिंग के दौरान कागज पूरा ना होने का हवाला देते हुए डाका डालने का काम कर रहा है। और अधिकारी है कि शिकायतों एवं फजीहतो के बावजूद भी अपने उक्त चहेते वाहन चालक पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।
बताते चलें कि बाराबंकी से अयोध्या की ओर जा रहे पिकअप वाहन से अवैध वसूली में आरटीओ प्रवर्तन के वाहन चालक का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आरटीओ का वाहन चालक चेकिंग के नाम पर किसी युवक से रुपये लेता दिखाई दिया था।
आरोप है कि प्रवर्तन ड्राइवर ने कहा कि कागज पूरे नहीं हैं, इसलिए गाड़ी आगे नहीं जा सकती। पिकअप ड्राइवर के मुताबिक गाड़ी के कागज पूरे थे, लेकिन प्रवर्तन ड्राइवर रिश्वत की डिमांड कर रहा था। यह वीडियो ड्राइवर की साथी ने अपने मोबाइल में बना लिया था।
मामले को ऑनलाइन समाचार अयोध्या द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया जिसके बावजूद भी आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध कोई भी प्रभावी विभागीय कार्यवाही नहीं हो सकी। अब विभागीय उच्चाधिकारी अपने मातहत वाहन चालक पर मेहरबान हो गए हैं।
बताते चलें कि आईटीओ प्रवर्तन का वाहन चालक अत्यंत बेअंदाज किस्म का है। जिसको आगे कर आरटीओ प्रवर्तन चेकिंग के नाम पर वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों से अवैध वसूली करवाते हैं। सरेराह लोगों की जेबों पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचारियोंं पर पूरी तरह सेे नकेल करने में जुटी योगी सरकार का भी खौफ परिवहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को कतई नहीं रह गया है।