IMG 20230717 162253 788 - आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्था देख नाराज हुए प्रमुख सचिव।

आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्था देख नाराज हुए प्रमुख सचिव।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्था देख नाराज हुए प्रमुख सचिव।

IMG 20230717 162253 788 - आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्था देख नाराज हुए प्रमुख सचिव।

अयोध्या।

प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू ने बैठक बाद आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने जा पहुँचे। कार्यालय में पसरी अव्यवस्था और जहाँ-तहाँ लटकते बिजली के तारों को देखकर वह काफी नाराज हुए। अफसरों कर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि कार्यालय की सारी चीजें व्यवस्थित होनी चाहिए। यहाँ आने वालों को लगे कि अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशील हैं। वह कार्यालय में बिखरे, अस्त-व्यस्त सामानों को भी देखकर नाराज हुए। 

प्रमुख सचिव ने कहा कि अयोध्या सीएम योगी के प्रमुख शहरों में है। अयोध्या  एक तीर्थ क्षेत्र है यहाँ पर पवित्रता के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने आरटीओ कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *