untitled design 2022 07 27t121629.535 - आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह राज्य सभा से निलंबित!

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह राज्य सभा से निलंबित!

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह राज्य सभा से निलंबित !

untitled design 2022 07 27t121629.535 sixteen nine - आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह राज्य सभा से निलंबित!

आम आदमी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा की संसद की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया। संजय सिंह को नारेबाजी करने पेपर पढ़कर स्पीकर की चेयर की तरफ उछालने के मामले में एक्शन हुआ संजय सिंह को मौजूदा हफ्ते की कार्रवाई के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सांसद संजय सिंह सदन के भीतर गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले को उठा रहे थे और पेपर फाड़ कर स्पीकर महोदय की तरफ उछालने के मामले में उन को सस्पेंड कर दिया गया ।

मंगलवार को 19 सांसद हुए थे निलंबित संसद में हंगामे के चलते राज्यसभा के 19 सांसदों को सदन से 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था | यह राज्यसभा सांसद सदन के बल पर प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए 1 हफ्ते के लिए निलंबित कर दिए गए उपसभापति ने 19 सांसदों को निलंबित कर दिया | इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं

सोमवार को 4 सांसद हुए थे निलंबित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *