आबकारी कार्यालय पर कई महीनों से लटक रहा ताला ,शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर उधर भटक रहे लोग
बीकापुर_अयोध्या
क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए बने कार्यालय पर कई महीनों से ताला लटक रहा है। जिसके चलते फरियादी अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।
गौरतलब है कि बीकापुर सर्किल के कोतवाली सहित थाना क्षेत्रों में गांजा, भट्टीयों से बनने वाली शराब आदि मादक पदार्थ खुलेआम बाजार के चौराहों पर बेची जा रही हैं। जिस पर अंकुश लगाने में आबकारी विभाग सहित स्थानीय पुलिस नाकाम दिख रही है। जिसके चलते युवा नशे के आदी होकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।
मजे की बात यह है कि जनता की शिकायतों के लिए तहसील परिसर में स्थित आबकारी निरीक्षक का कार्यालय बना हुआ है। परंतु दो-तीन महीने से निरीक्षक सहित कार्यालय में तैनात अन्य कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है और कार्यालय पर भारी-भरकम ताला लटक रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी अतुल चंद्र द्विवेदी ने बताया बीकापुर कार्यालय पर आबकारी निरीक्षक रानू चौधरी की तैनाती है और अन्य स्टाफ भी हैं। यदि कार्यालय बंद चल रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।