आज से सजेगा शहर के गुलाबबाड़ी व जीआईसी के मैदान पर पटाखों का बाजार|
अयोध्या।
शहर के गुलाबबाड़ी व जीआईसी के मैदान पर शनिवार से पटाखों का बाजार लगेगा। इसके लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुक्रवार देर रात तक जारी रही। 103 दुकानदारों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, समाचार लिखे जाने तक करीब 30 लाइसेंस जारी किए जा चुके थे। वहीं, दीपावली व पटाखों के बाजार को लेकर अग्निशमन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारी कर ली हैं। लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले दुकानदारों को सुरक्षा मानक का प्रयोग करने की गारंटी देने पर ही लाइसेंस की संस्तुति की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले वर्ष अस्थाई लाइसेंस लेने वाले 103 दुकानदारों से इस बार भी आवेदन किया है। नियमों को पूरा करने वाले दुकानदारों को ही अस्थाई लाइसेंस दिया जा रहा है। शाम तक करीब 30 लाइसेंस जारी किए गए है, देर रात तक अन्य लाइसेंस भी जारी कर दिए जाएंगे। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि पटाखा दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें टीन आदि से बनाएं। टेंट आदि का प्रयोग नहीं करें। दुकानों के सौ मीटर दायरे में आतिशबाजी का प्रयोग वर्जित रहेगा। साथ ही दुकानों में विद्युत के खुले तार का प्रयोग व आसपास धूम्रपान पर भी प्रतिबंध रहेगा। बताया कि प्रत्येक दुकानदार को अग्निशमन यंत्र के अलावा दो सौ लीटर पानी भरा ड्रम, बालू भरी चार बाल्टी रखना अनिवार्य होगा।