आज अयोध्या आ सकते हैं सीएम योगी।
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मननीय श्रीयोगी आदित्यनाथ 29/01/2024 सोमवार को अयोध्या के दौरे पर आ सकते हैं। संभावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचेंगे। सबसे पहले श्रीरामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। राम मंदिर परिसर में श्रीरामलला के दर्शन और श्रद्धालुओं के लिए की गई अन्य व्यवस्थाओं को परखेंगे। इसके बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। श्रीरामलला के दर्शन के इंतजामों की समीक्षा की जाएगी।