IMG 20190220 215844 - आग से नौ परिवारों की गृहस्थी जलकर राख

आग से नौ परिवारों की गृहस्थी जलकर राख

अयोध्या आस-पास
सुरेन्द्र सिंह
मिल्कीपुर फैजाबाद

कुमारगंज थाना क्षेत्र के नेवाज का पुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग से नौ परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग में एक भैंस झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने अग्निपीड़ितों की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दिया है।
सराय हेमराज गांव के नेवाज का पुरवा निवासी राम सुमिरन यादव के घर के छप्पर में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक आग ने गांव के कई घरों को अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग को बुझाने में कामयाब हुए। आग से रामचंद्र, रामसुमिरन, रामबरन, संतलाल यादव, रघुवीर यादव, देवनारायण, सुभद्रा देवी, रामलवट व रामकृपाल की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
आग में हाईस्कूल की परीक्षा दे रही संत लाल यादव की बेटी अनीता यादव की कापी, किताब से लेकर बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र तक जल गया। सूचना पर पहुंचे डीबीएस इंटर कालेज हनुमानगंज के संरक्षक आनंद सिंह मिंटू ने हाईस्कूल की परीक्षा दे रही छात्रा को दूसरा प्रवेश पत्र दिलाए जाने का भरोसा दिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *