आग का गोला बनी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बची बड़ी घटना।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में सहादतगंज से अयोध्या तक गए रामपथ पर रविवार दोपहर साहबगंज में पंजाब एंड सिंध बैंक के पास खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी आग का गोला बन गई। अचानक स्कूटी में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आधे घंटे तक स्कूटी धूं धूं जलती रही। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी।
मिली जानकारी के अनुसार साहबगंज स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटी धूप में खड़ी थी। दोपहर 12 बजे के आसपास अचानक स्कूटी से आग के शोले निकलने लगे। जिसके कारण आसपास खलबली मच गई। बैटरी चालित स्कूटी में आग काफी देर तक लगी रही जिसके कारण पूरी तरह जल गई। लोगों का कहना है कि धूप में खड़ी रहने के कारण तार वगैरह हीट होने से आग लग गई। यह तो गनीमत थी कोई निकट नहीं था वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी। स्कूटी किसकी थी यह जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।