- आगामी त्यौहार होली को लेकर अधिकारियों ने बैठक कर की लोगों से अपील
- त्यौहार में अराजकता फैलाने वाले लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा….एडीएम प्रशासन
- पावन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनायें पुलिस आपके साथ सदैव तत्पर है…….एसपी ग्रामीण
✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या।
- आगामी त्यौहार होली को लेकर उच्चाधिकारियों ने रुदौली क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में बैठक की। जिसमें सैकड़ों की तादात में हिंदू मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जनपद से पहुंचे उच्चाधिकारियों ने एक-एक लोगों की राय जानी जनसमस्याओं को सुना तथा अपनी भी राय दी। तथा आगामी पावन पर्व होली को लेकर आम जनमानस से डीजे बिल्कुल न बजाने की अपील की उन्होने बताया डीजे बजाने से ध्वनि प्रदूषण होता है, कमजोर दिल के लोगों को भी खतरा बना रहता है व हृदयगति रुकने का भी डर रहता है।
- माननीय उच्च न्यायालय ने भी इस पर रोक लगाया है तब इसका कड़ाई से आप सभी लोग पालन करें। रंग गुलाल के साथ खुशमई तरीके से होली खेले आपसी सहयोग से एक दूसरे से सारे गिले शिकवे भुलाकर गले मिल कर त्योहार मनायें। लेकिन मादक पदार्थों से बचें खासकर होली को लेकर के शराब का सेवन बिलकुल न करें।
- अराजकता का माहौल बिल्कुल न बनाएं कोई भी शरारती तत्वों को प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रशासन आपका सहयोग कर रहा है इसलिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है इसलिए आप सभी पुलिस का सहयोग करें पुलिस सदैव आपके साथ सेवा में तत्पर है।
- बैठक में एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रुदौली निपुण अग्रवाल, थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष सिंह, हाईवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य मगन रावत, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह, शरीफ अहमद, पूर्व प्रधान नरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच राम अवध सिंह, अध्यापक दीपक कुमार सिंह, ज्वाला प्रसाद रावत, अमरेश यादव, शंकर बक्स सिंह, अजय सिंह, किसान नेता सहजराम गुप्ता के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।