आगजनी के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध रिपोर्ट किया दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित कपड़े की दुकान में उद्घाटन के पूर्व बीती गुरुवार की रात लगी आग के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध आगजनी करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है।
पीड़ित दुकानदार पंकज कुमार निवासी मरुई सहाय सिंह बीकापुर द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर पर आरोपी जयप्रकाश निवासी शेरपुर पारा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 436 आईपीसी आगजनी करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।