आखिरकार पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

मवई - अयोध्या

PicsArt 07 19 06.27.53 - आखिरकार पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा🔶️ ऑनलाइन समाचार अयोध्या की खबर का हुआ बड़ा असर
🔶️ युवती से शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

रुदौली, अयोध्या

मवई थाना क्षेत्र के एक गाव मे दलित युवती के साथ लगातार 12 वर्षों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में आखिरकार मवई पुलिस ने मामला दर्ज ही कर लिया। ज्ञातव्य हो कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर लगातार 12 वर्षों से अनैतिक सम्बंध बनाने की शिकायत पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या की थी जिसकी शिकायत को संज्ञान में लेकर गुरुवार की रात ऑनलाइन समाचार अयोध्या ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मंच गया। शुक्रवार को मवई पुलिस ने पीड़िता को थाने बुलाकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरु कर दी। मवई थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर उसरहा गाँव निवासी राम धीरज पुत्र राम सुमेर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/506 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *