अवैध मेडिकल स्टोर से 1.33 लाख की दवाएं जब्त।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर के सिधौरा मोड़ पर स्थित मेडिकल स्टोर जांच में अवैध मिला है। बिना लाइसेंस चल रहे इसे मेडिकल स्टोर से औषधि निरीक्षक ने 1,33,000 रुपये की दवाएं जब्त की हैं। तीन संदिग्ध दवाओं का नमूना लिया है। शुक्रवार को देर रात हुई इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हलचल रही।
औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने बताया कि सिधौरा मोड़ पर स्थित मुकेश मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस संचालित होने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर हुई थी। शुक्रवार की देर शाम मेडिकल स्टोर की जांच की गई तो शिकायत सही मिली। लगभग 11 बजे रात तक चली जांच में मेडिकल स्टोर से कागजात व दवाओं की खरीद-फरोख्त का विवरण खंगाला गया। दवाओं का स्टॉक चेक किया गया तो लगभग 1,33,000 रुपये की दवाएं मिलीं। तीन संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए आगरा की राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। बगैर लाइसेंस दुकान संचालित करने के मामले में नोटिस दी गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। नमूनों की रिपोर्ट मिलने पर आग की कार्रवाई होगी।