b ayodhya 060125104303 - अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, आधी रात चार JCB, तीन डंपर और 1 ट्रक सीज।

अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, आधी रात चार JCB, तीन डंपर और 1 ट्रक सीज।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, आधी रात चार JCB, तीन डंपर और 1 ट्रक सीज।

b ayodhya 060125104303 - अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, आधी रात चार JCB, तीन डंपर और 1 ट्रक सीज।

अयोध्या।

अयोध्या में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। राजस्व, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई आधी रात की गई तो माफिया अपने वाहनों सहित भाग नहीं सके। आधी रात में हुई कार्रवाई डीएम चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर की गई।

एसडीएम सदर विकास धर दुबे सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी व खनन विभाग की टीम ने छापे की कार्यवाही की। तिहुरा मांझा में चल रहे अवैध बालू खनन पर हुई छापेमारी में 4 जेसीबी, 3 डंपर 1 ट्रक सीज कर दिया गया है।

घने कोहरे का फायदा उठाकर माफिया रोज शाम होते ही इस धंधे में जुट जाते थे। सैंकड़ों ट्रक लगाकर पूरी रात खनन की जा रही थी। पहले भी इस तरह की कार्यवाही के बाद माफिया कुछ दिन खनन रोक कर फिर इस धंधे में जुट जाते थे। फिलहाल सरयू नदी में खनन करने वाले माफियाओं का चिह्नित कर उन पर कार्रवाई न होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। अवसर मिलते ही माफिया लोग खनन करने में जुट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *