IMG 20250501 192028 485 - अवैध खनन में जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े।

अवैध खनन में जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

अवैध खनन में जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े।

IMG 20250501 192028 485 - अवैध खनन में जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े।

कूरेभार सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन के आरोप में प्रशासनिक टीम ने एक जेसीबी व ट्रॉली सहित दो ट्रैक्टर पकड़े हैं। ट्रैक्टर और जेसीबी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

सोमवार की रात अवैध मिट्टी के खनन की सूचना पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार हृदय राम तिवारी व खनन निरीक्षक कूरेभार पहुंचे थे। खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने बताया कि गांव में खनन करती एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर मौके पर मिला, दूसरा मिट्टी ढोते हुए मिला। तीनों को थाने में खड़ा करके पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर की ओर से रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *