1686937271761 - अवैध आरा मशीनें हरे-भरे पेड़ों की चढ़ा रहीं बलि, चुप्पी साधे बैठे अधिकारी।

अवैध आरा मशीनें हरे-भरे पेड़ों की चढ़ा रहीं बलि, चुप्पी साधे बैठे अधिकारी।

बीकापुर - अयोध्या

अवैध आरा मशीनें हरे-भरे पेड़ों की चढ़ा रहीं बलि, चुप्पी साधे बैठे अधिकारी।

IMG 20230612 182956 480 - अवैध आरा मशीनें हरे-भरे पेड़ों की चढ़ा रहीं बलि, चुप्पी साधे बैठे अधिकारी।
बीकापुर_अयोध्या।

सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए जहां एक ओर घर-घर हरियाली का संदेश दिया जा रहा है, वहीं बीकापुर वन प्रभाग के तारुन व हैदरगंज क्षेत्र के पचगवा रखौना चौराहा, मनऊ पुर, रमगढ़वा खेमीपुर निधियावा, मितनपुर , देवकली, मंगापुर गांव अवैध आरा मशीनें धड़ल्ले से चल रही हैं, नियमों को ताक में रखकर इन आरा मशीनों में हरे-भरे पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध आरा मशीन संचालकों के खिलाफ चलाया गया अभियान उक्त अवैध आरा मशीन संचालक के प्रभाव के चलते बौना साबित हो रहा है।

1686937271761 - अवैध आरा मशीनें हरे-भरे पेड़ों की चढ़ा रहीं बलि, चुप्पी साधे बैठे अधिकारी।

अवैध आरा मशीन संचालन बीट प्रभारी एक फॉरेस्ट गार्ड की महती भूमिका का जीता जागता उदाहरण है।
अब ऐसे में वन विभाग के जिम्मेदार कर्मी ही सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं और अवैध आरा मशीन संचालित करवाकर मोटी कमाई करने पर तुले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *