WhatsApp Image 2023 03 29 at 83832 PM 22 - अयोध्या में सड़क हादसे में दादी-नातिन की दर्दनाक मौत।

अयोध्या में सड़क हादसे में दादी-नातिन की दर्दनाक मौत।

अयोध्या आस-पास

अयोध्या में सड़क हादसे में दादी-नातिन की दर्दनाक मौत।

1679888567178 2 - अयोध्या में सड़क हादसे में दादी-नातिन की दर्दनाक मौत।
#image_title

अयोध्या।

अयोध्या के रामनवमी मेले के दौरान भीषण सड़क हादसे में दादी और नातिन की बेहद दर्दनाक मौत हो गई है।मेले के लिए अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के वाहन टीवीएस एक्सल को प्लाईवुड लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। यह परिवार जिला संत कबीर नगर के घनघटा क्षेत्र से अयोध्या दर्शन करने आ रहा था। ट्रक से टक्कर के बाद दोनों उसी समय गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गए।  दुर्घटना नए पुल पर आज सुबह 11 बजे के आस पास हुई।इस घटना में मृतका कुरलावती की इस दुर्घटना के चेहरे और कमर के नीचे का हिस्सा छोड़ बाकी हिस्सा बाहर आ गया। नातिन काजल की भी दर्दनाक मौत हुई है। बाईक चला रहे गंगाधर कुरलावती के पति हैं जो इस घटना में बच गए हैं। वे भय और दुख से बहुत देर तक कुछ बोल नहीं सके। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र में नए पुल के बीच में हुआ।कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन ट्रक को बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *