अयोध्या में संतों ने पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए किया अनुष्ठान….डाली गई सवा लाख आहुति
अयोध्या में संतों ने पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए किया अनुष्ठान….डाली गई सवा लाख आहुति |
अयोध्या|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वां जन्मदिन पूरे देश में मन जा रहा है। हर कोई प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना के लिए धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है तो वही आधुनिक युग की तरह केक काटकर भी
बधाई दी जा रही है। वही राम नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर भी उनके दीर्घायु की कामना के लिए सवा लाख आहुति डाली गई। इस दौरान महंत राजू दास सहित दर्जनों नागा साधु मौजूद रहे।
भगवान श्री राम की नगरी के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आज सुबह से ही हनुमानगढ़ी पर धार्मिक अनुष्ठान किए जिसमें सबसे पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और प्रधानमंत्री के दीर्घायु और सफलता के लिए हनुमानगढ़ी की यज्ञशाला हनुमत यज्ञशाला में यज्ञ कर सवा लाख आहुतियां भी डाली गई। 5 वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में यज्ञ को संपन्न कराया गया। इसके बाद हनुमान जी महाराज को विशेष भोग लगा।
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर हनुमत यज्ञशाला में संतों के समक्ष प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान जी महाराज के प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा है कि नरेंद्र मोदी शतायु हो दीर्घायु हो सनातन धर्म और अखंड भारत की मनोकामना पूर्ण होती रहे पूरे विश्व पर हिंदुस्तान की छाप रहे जिस प्रकार से सनातन धर्म संस्कृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है सर्वे भवंतू सुखिनाह और सर्वे संतु निरामया की परिकल्पना को साकार किया है हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा है कि जिस भाव से जिस देश भक्ति से नरेंद्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं उसी तरीके देश के लिए काम करते रहें।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216