अयोध्या में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत पकड़ा।
अयोध्या।
अयोध्या एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते माझा क्षेत्र के रिश्वतखोर लेखपाल विकास कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने जमीन की खारिज दाखिल के नाम पर दस हजार रिश्वत की मांग रहा था। जिसकी शिकायत अयोध्या कोतवाली के मणि पर्वत क्षेत्र निवासी मनीष कुमार मिश्रा ने एंटी करप्शन से की थी।
मनीष कुमार संत कबीर नगर के निवासी है। अयोध्या माझा बरेहटा में जमीन खरीदा है। उसी की खारिज दाखिल के लिए लेखपाल विकास कुमार ने दस हजार रिश्वत मांगी थी। लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने कोतवाली नगर के उदया चौराहे के पास से रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। जिसका मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया गया है।