अयोध्या में मतगणना के दौरान आम लोगों के लिए प्रतिबंधित रहेगा जीआईसी इलाका।
अयोध्य्या
अयोध्या लोकसभा महासमर 2024 का मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद जनपद पुलिस ने मतगणना को संपन्न कराने की तैयारी तेज कर दी है। पुलिस लाइन स्थित चुनाव कार्यालय में मतगणना के लिए सुरक्षा और व्यवस्था का खाका खींचा जा रहा है और अधिकारियों के निर्देश पर इसको पुख्ता बनाया जा रहा है। मतगणना के दौरान अथवा उसके बाद शहर से गाँव तक कहीं अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस को सतर्क किया गया है। मतगणना स्थल जीआईसी परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर आवागमन पर प्रतिबंध और ड्यूटी में लगे कर्मियों और सियासी दलों के प्रतिनिधियों के वाहन पार्किंग के लिए यातायात पुलिस को भी जिम्मा दिया गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना परिसर से 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ ही जीआईसी की ओर केवल राजनीतिक दलों के अधिकृत मतगणना प्रतिनिधियों और ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जाना है। साथ ही परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल, कैलकुलेटर सहित माचिस, लाइटर व अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा और ध्वनि विस्तारक यंत्र से मतगणना का परिणाम चरणवार बताया जायेगा। मतगणना प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमें ने त्रिस्तरीय जाँच व तलाशी की व्यवस्था बनाई है और चेक प्वाइंट पर सघन तलाशी के बाद ही मतगणना कार्मिकों एवं एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा।
उधर यातायात पुलिस की ओर से मतगणना के दौरान जीआईसी परिसर के इर्द-गिर्द आम जन के साथ वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध का खाका खींचा गया है। कसावबाड़ा, फतेहगंज और पुष्पराज चौराहे से वाहनों को जीआईसी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। सीओ सिटी शैलन्द्र सिंह का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं की जाएगीं। निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।