अयोध्या में भवन निर्माण समिति की हुई बैठक।
अयोध्या।
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में सोमवार को भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक हुई। जिसके पहले दिन भगवान राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के प्रगट पर चर्चा हुई। बैठक में भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित विश्वामित्र आश्रम एल एंड टी कार्यालय पर हुई।
निर्माणाधीन राम मंदिर के भूतल का 80 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। बैठक में कार्यदाई संस्था के इंजीनियर और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। दो दिवसीय भवन निर्माण समिति की बैठक के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक 31 मई को होगी।