अयोध्या में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका प्यार देखकर सपा-बसपा का बढ़ जाता है BP

अंबेडकरनगर - अयोध्या

20190501 163722 - अयोध्या में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका प्यार देखकर सपा-बसपा का बढ़ जाता है BP

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या, उत्तर प्रदेश

  • अयोध्या में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका प्यार देखकर सपा-बसपा का बढ़ जाता है BP प्रधानमंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। वह गोसाईंनगर के मया ब्लॉक के समंथा गांव के पास एक चुनावी रैली को संबोधित किया।FB IMG 1556708402269 - अयोध्या में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका प्यार देखकर सपा-बसपा का बढ़ जाता है BP
  • इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर तीख हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप इतना प्यार दिखाते हैं, उधर सपा-बसपा वालों का BP बढ़ जाता है. मोदी ने रैली में ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए और कहा कि अब अयोध्या का स्वाभिमान पहले के मुकाबले बढ़ गया है। मोदी ने रैली में बसपा-सपा के गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोहिया की बात करने वाले लोगों ने श्रमिकों के बारे में चिंता नहीं की। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हाल हीं में ‘पीएम श्रम योगी मानधन’ योजना लायी है. इससे श्रमिक साथियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए तक की पेंशन सुनिश्चित होगी।FB IMG 1556708398626 - अयोध्या में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका प्यार देखकर सपा-बसपा का बढ़ जाता है BP
  • इसके अलावा हमारी सरकार ने गरीबों के लिए एक रुपये प्रति महीने में दो लाख रुपये का बीमा और प्रति दिन 90 पैसे में दो लाख का एक और बीमा देने का प्रावधान किया है।fb img 15567064050701322888028 - अयोध्या में बोले पीएम मोदी, कहा- आपका प्यार देखकर सपा-बसपा का बढ़ जाता है BP
  • पीएम ने कहा कि अयोध्या में दीप तो हज़ारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है।
  • उन्होंने कहा कि देश में अभी स्वदेश दर्शन नाम से एक व्यापक कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अंतर्गत देश में रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट सहित 15 सर्किटों पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट के तहत अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, सभी स्थानों को विकसित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *