अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो बालक झुलसे गए। गोसाईगंज थाना क्षेत्र रामापुर यादवपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय शिवम सिंह की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। जबकि मन्नू (10) व पीयूष (10) वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे, दोनों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। तीनों एक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल में पप्जी खेल थे।
रविवार के दिन दोपहर अयोध्या में कई स्थानों पर मुसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। कोतवाली क्षेत्र के गोसाईंगंज कोतवाली क्षेत्र के यादवपुर में बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी। अचानक आसमान में बिजली चमकी और तीनों पर वज्रपात हो गया। इस दौरान 20 वर्षीय शिवम् सिंह (पुत्र) जीत बहादुर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मन्नू (पुत्र) लालजी और पीयुष (पुत्र) बबलू कन्नौजिया तीनों घायल हो गए।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुन गांव के सभी लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल तीनों लोगों को गोसाईगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां घायल मन्नू और पीयुष का इलाज चल रहा है। गोसाईंगंज पुलिस मृतक शिवम् सिंह के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अयोध्या भेज दिया। अन्य परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया दिया जायेगा।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More