ddddd - अयोध्या में तंग गलियों में चल रहे अस्पताल, सीएमओ ने दो निजी अस्पतालों की जांच की।

अयोध्या में तंग गलियों में चल रहे अस्पताल, सीएमओ ने दो निजी अस्पतालों की जांच की।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या में तंग गलियों में चल रहे अस्पताल, सीएमओ ने दो निजी अस्पतालों की जांच की।

ddddd - अयोध्या में तंग गलियों में चल रहे अस्पताल, सीएमओ ने दो निजी अस्पतालों की जांच की।

अयोध्या।
अयोध्या जिला महिला अस्पताल के सामने रिकाबगंज स्थित बल्लाहाता मोहल्ले में एक चिंताजनक स्थिति सामने आई है। यहां की तंग गलियों में चल रहे निजी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। मात्र 10-12 फीट चौड़ी गलियों में स्थित इन अस्पतालों तक एंबुलेंस की पहुंच नहीं है। यहां तक कि स्ट्रेचर को ले जाना भी मुश्किल है।
शुक्रवार की देर शाम मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बल्लाहाता स्थित गुरु कृपा हॉस्पिटल और मां परमेश्वरी देवी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि ये अस्पताल बिना मानक सुविधाओं के चल रहे थे। आशा कार्यकर्ताओं पर प्रसूताओं को सरकारी अस्पताल से इन निजी अस्पतालों में भेजने के आरोप हैं। हालांकि निरीक्षण के दौरान इस तरह की गतिविधियों के ठोस सबूत नहीं मिले।
सीएमओ ने कहा कि ऐसी आशा कार्यकर्ताओं की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कई अन्य निजी अस्पताल भी इसी तरह की तंग गलियों में संचालित हो रहे हैं। कसाबबाड़ा से महिला अस्पताल रोड पर महाजनी टोला में भी एक गली में चिकित्सालय और पैथोलॉजी लैब चल रही है।
इन अस्पतालों में आपात स्थिति में मरीजों को बाहर निकालना या मदद पहुंचाना मुश्किल है। वाहनों की पार्किंग से स्थानीय लोगों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न होती है। अधिकारियों का ध्यान अभी तक इन अन्य अस्पतालों की ओर नहीं गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *