अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान लाखों श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मंदिरों में करेंगे दर्शन-पूजन।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी कार्तिक पूर्णिमा स्नान 26 नवंबर को दोपहर से शुरू होगा। यह 27 नवंबर की दोपहर तक चलेगा। मेले के पूर्व संध्या पर डीएम और एसएसपी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। श्रद्वालुओं के सुगम आवागमन, स्नान एवं सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मेला से राम की पैड़ी, सरयू स्नान घाटों, लता मंगेशकर चौक सहित विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुराने सरयू पुल से राम की पैड़ी/सरयू आरती स्थल पर श्रद्वालुओं / स्नानार्थियों को पहुंचने हेतु तथा वहां से निकासी हेतु अधिक से अधिक चौड़ा मार्ग उपलब्ध कराने के संबंध में अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को समस्त आधारभूत सुविधायें सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। निर्माणाधीन धर्मपथ, राम पथ, सुग्रीव पथ, जन्मभूमि पथ सहित विभिन्न पथों के चौड़ीकरण से यात्रियों/आगन्तुकों को आवागमन की काफी सुगमता आयी है। यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने दृष्टिगतराम की पैड़ी के बायी तरफ लता मंगेशकर चैक से पुराने सरयू पुल के ढलान पर श्रद्वालुओं के बैठने हेतु सीढ़ियों बनाने का कार्य भी कार्तिक पूर्णिमा मेला के तत्काल उपरांत कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल प्रारम्भ कर दिया जायेगा |