अयोध्या धाम जंक्शन पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी उपस्थिति से नया कीर्तिमान बनाया है। रामनगरी के इतिहास में वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने अयोध्या से उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य प्रांतों के लिए रेल परियोजनाओं का आगाज किया है। इससे पूर्व 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अयोध्या रेल पुल का उद्घाटन किया था।
हालांकि, उद्घाटन के बाद पुल से ही रेल यात्रा करते हुए वाजपेयी अयोध्या कैंट (पूर्व में फैजाबाद जंक्शन) तक आए थे। यही नहीं शनिवार को पीएम ने दरभंगा-अयोध्या-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को श्रीरामजन्मभूमि से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग को भी पूरा किया। शनिवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पीएम के स्वागत के भव्य प्रबंध किए गए थे। पीएम के पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए स्टेशन के बाहर खड़े लोगों ने जय श्री राम और हर-हर मोदी के नारे लगाने शुरू किए। पीएम मोदी जी ने भी नमस्कार कर उनके अभिवादन को स्वीकार किया।
पीएम मोदी जी इसके बाद अयोध्या धाम जंक्शन के नए भवन में पहुंचे, जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में उन्होंने पहले 241 करोड़ की लागत से निर्मित मुख्य भवन का उद्घाटन किया।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More