अयोध्या में अब श्रद्धालुओं की स्थिति नियंत्रण में, बाहर से आए अधिकारियों ने भी संभाला मोर्चा।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में अब श्रद्धालुओं की स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से आए अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। करीब एक दर्जन एडिशनल एसपी व कई सीओ ने बाहर से आकर देर रात मोर्चा संभाल लिया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने भारी भीड़ को देखते हुए इन अधिकारियों को भेजा है।
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार कमिश्नर गौरव दयाल डीएम चंद्र विजय सिंह एसएसपी राजकरन नैयर सहित सारे अधिकारी मेला क्षेत्र बैरियर पर मौजूद हैं। आज 20 से 25 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। आसपास पड़ोस के जिलों के बॉर्डर पर तमाम अधिकारी मौजूद है। वे अयोध्या मे सरयू स्नान कर श्रीरामलला और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन और सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा महा कुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या आ रहे, श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए श्रीराम मंदिर के सुगम दर्शन एवं क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।
मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारी द्वय श्रीराम मंदिर में स्थापित कन्ट्रोल रूम तथा यलो जोन, नयाघाट में स्थापित कन्ट्रोल रूम में लगी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या के प्रमुख स्थल जो भीड़ को देखते हुए संवेदनशील है। उनकी निगरानी रखते हुए मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के स्नान आदि के लिए सरयू घाट, पुराना सरयू पुल, नया घाट आदि का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एसडीएम बीकापुर ध्रुव खाडिया तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More