292398504 776868036652260 3321128848926473450 n - अयोध्या : महंत पर लगा झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती से रेप करने का आरोप :

अयोध्या : महंत पर लगा झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती से रेप करने का आरोप :

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या : महंत पर लगा झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती से रेप करने का आरोप :

292398504 776868036652260 3321128848926473450 n - अयोध्या : महंत पर लगा झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती से रेप करने का आरोप :

अयोध्या नया घाट स्थित एक मंदिर के महंत पर झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती के साथ रेप करने का आरोप लगा है। युवती का आरोप है कि महंत ने पूजा पाठ के बहाने उसके साथ यह घटना अंजाम दी। पीड़िता के अनुसार वह बहुत चीखी चिल्लाई, लेकिन मंदिर में चल रहे भजन के कारण कोई उसकी गुहार नहीं सुन सका।
हालांकि सीओ अयोध्या डॉ. राजेश तिवारी का कहना है कि अभी तक उनके सामने ऐसा कोई मामला नहीं सामने आया है। यदि आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक वह बीकापुर तहसील क्षेत्र की निवासी है। तहरीर के अनुसार एक बात को लेकर आरोपी के यहां दो दिनों से पूजा पाठ चल रही थी। इस दौरान उसके माता-पिता को यह कहकर राम की पैड़ी में पैर डाल कर बैठने के लिए कह दिया जाता था कि पूजा में लाभ होगा।
पीड़िता के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे उसे बुलाया गया और रोज की तरह माता-पिता को भेज दिया गया। आरोप है कि अकेला पाकर महंत ने पीड़िता को कमरे में बंद कर पूजा के बहाने रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि महंत बार-बार उसे धमकी दे रहा था कि किसी को न बताना और तुम्हारा परिवार समाप्त हो जायेगा।
पीड़िता के अनुसार जब वह घर पहुंची तो गाड़ी से उतरते ही बेहोश हो गई फिर परिवार को घटना की जानकारी दी। हालांकि अभी तक अयोध्या पुलिस ने मामले में कोई अभियोग नहीं दर्ज किया है। बताया जाता है कि पुलिस मामले को किसी तरह सुलटाने के प्रयास में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *