photo 2022 07 03 09 38 52 - अयोध्या: बैंक में हुआ लाखों का गबन, पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 8 पर केस दर्ज

अयोध्या: बैंक में हुआ लाखों का गबन, पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 8 पर केस दर्ज

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या: बैंक में हुआ लाखों का गबन, पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 8 पर केस दर्ज
photo 2022 07 03 09 38 52 - अयोध्या: बैंक में हुआ लाखों का गबन, पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 8 पर केस दर्ज
अयोध्या। बड़ौदा यूपी बैंक की इनायतनगर शाखा में 6 लाख 35 हजार रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। मामले में शाखा प्रबंधक वाई चैतन्य नायडू ने बैंक शाखा कर्मी सहित 8 लोगों के विरुद्ध इनायत नगर थाने में गबन व धोखाधड़ी की गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
इनायतनगर बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा के प्रबंधक वाई चैतन्य नायडू ने इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई आंतरिक जांच में यह पाया गया कि शाखा में 6 लाख 35 हजार 91 रुपए 19 पैसे की धनराशि का गबन बैंक कर्मियों सहित अन्य द्वारा कर लिया गया है।
उक्त धोखाधड़ी व गबन में तत्कालीन बैंक शाखा प्रबंधक मोहम्मद इकबाल, जय प्रकाश राय, स्शुभम द्विवेदी, रवि प्रकाश राय, कमलेश कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश पांडे, राजेश चंद्र श्रीवास्तव व राज नारायण मिश्रा निवासी ग्राम व पोस्ट इनायतनगर तहसील मिल्कीपुर जनपद अयोध्या शामिल हैं। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ने मामले में उपरोक्त 8 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *