अयोध्या: पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर माफी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक शव का पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर गांव वाले और आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ अयोध्या डॉ. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की छानबीन की तो युवक की पहचान उमेश गौड़ फिरोजपुर गांव के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट इंतजार किया जा रहा है।