अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामानाथस्वामी मंदिर का ध्वज लहराया।
अयोध्या।
अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामसेवक पुरम पहुंचे। सीएम रामसेवकपुरम में बने श्री रामनाथ स्वामी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी चौथी बार अयोध्या पहुंचे।
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस चुनाव के लिए वह खुद कमान संभाल रहे हैं। शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सीएम के साथ RSS के पूर्व सह कार्यवाह भैया जी जोशी भी मौजूद हैं। मंदिर दक्षिण भारतीय शैली पर बनाया गया है।