अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, श्रीरामलला का किया दर्शन-PM मोदी के स्वागत में बज रहे ढोल-नगाड़े ।
अयोध्या।
अयोध्या श्री रामनगरी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड-शो को लेकर अयोध्या धाम में उल्लास का माहौल है। सीएम योगी पीएम के आगमन से पहले अयोध्या पहुँच गए हैं। जहाँ उन्होंने रामलला का दर्शन किया। बता दें कि अयोध्या में दूसरी बार रोड-शो करने आ रहे प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए रामपथ पर लोगों का सैलाब उमड़ा है। ढोल- नगाड़े और जयश्री राम की गूंज लोगों के उल्लास का प्रतीक बनी हुई है। इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से नया नारा सरयू सलिला करे पुकार, मोदी जी बारम्बार भी गढ़ दिया गया है। इसके बैनर रामपथ पर छाए हुए हैं। इसके अलावा मोदी जी को जय श्रीराम और अबकी बार 400 पार की तख्तियां लिए लोग रामपथ पर प्रधानमंत्री का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। रामजन्म भूमि दर्शन मार्ग ठसाठस भरा हुआ है।
सुरक्षा बलों को भीड़ नियंत्रण के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। चहुंओर जहां जय श्रीराम गूंज रहा है। बाहर से दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं का रेला भी उत्साहित भीड़ का हिस्सा बन गया है, भाजपा की ओर से रामपथ पर भगवा पगड़ी भी वितरित की जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड-शो के लिए रामपथ की एक लेन बंद कर दी गई है। हालांकि दोनों ओर बड़ी तादाद में जनसमूह जुटा प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More