अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन कर जा रहे राम मंदिर।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए जिसके बाद वो राममंदिर जाकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी पीएम मोदी के 30 दिसंबर को होंने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी का अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आने वाले हैं। पीएम मोदी को लेकर अयोध्या वासी काफी खुश हैं। वो उनका दिल खोलकर स्वागत करना चाहते हैं।
पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया जा रहा है। लोग जगह जगह रंगोलियां बना रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बच्चों में खास उत्साह है। गौरतलब है कि पीएम मोदी यहां पर न केवल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे बल्कि अमृत भारत ट्रेन भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी अयोध्यावासियों को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे।