whatsapp image 2022 09 04 at 103616 1662268287 - अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, रामकथा संग्रहालय का ताला उनके पहुंचने के बाद खुला, खामियों को देखकर हुए नाराज

अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, रामकथा संग्रहालय का ताला उनके पहुंचने के बाद खुला, खामियों को देखकर हुए नाराज

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, रामकथा संग्रहालय का ताला उनके पहुंचने के बाद खुला, खामियों को देखकर हुए नाराज

whatsapp image 2022 09 04 at 103616 1662268287 - अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, रामकथा संग्रहालय का ताला उनके पहुंचने के बाद खुला, खामियों को देखकर हुए नाराज

अयोध्या| यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अयोध्या पहुंच गए हैंl वे आज अयोध्या में साढ़े सात घंटे तक रहेंगे l दीपोत्सव के पहले उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है l इससे पहले सीएम अयोध्या के विकास कार्यों को समय से पूरा करने की चेतावनी दे चुके हैं l मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रामकथा पार्क सहित कई विकास कार्यों का निरीक्षण क रहे हैl उनके साथ सीएम के सचिव और अयोध्या के पूर्व डीएम अनिल पाठक,कमिश्नर नवदीप रिणवा और डीएम नीतिश कुमार,डीआईजी अमरेंद्र सिंह, एसएसपी प्रशांत वर्मा आदि अधिकारी मौजूद हैंl
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव कई बार नाराज हुए।रामकथा संग्रहालय का ताला उनके पहुंचने के बाद खुला। उन्हें निरीक्षण के दौरान कई जगह अव्यवस्था नजर आई है।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दीपोत्सव स्थल,(राम की पैड़ी), राम कथा पार्क और रामकथा संग्रहालय का निरीक्षण किया।
उन्होंने राम की पैड़ी पर शेष बची पंप हाउस के तरफ की बिल्डिंगों को एक रंग में रंगने का निर्देश दिया।राम की पैड़ी के किनारे दिख रही मीनार को भी रंग रोगन का आदेश दिया ।दीपोत्सव में विकास की योजनाओं का लोकार्पण करने के लिए उन्हें तय समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को तैयारी रखने को भी कहा।दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *