निजी अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन।
अयोध्या_उत्तर प्रदेश।
अयोध्या जिले के शहर बेनीगंज साकेतपुरी कालोनी स्थित अयोध्या चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है। शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट के सदस्य धीरज द्विवेदी की भांजी आराधना मिश्रा के बच्चे को गुरु कृपा हॉस्पिटल में जन्म के बाद वेंटिलेटर की आवश्यकता थी।
9 मई को सुबह 10 बजे बच्चे को अयोध्या चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर अंकुश शुक्ला की देखरेख में इलाज शुरू करने से पहले परिजनों से डेढ़ लाख रुपये जमा कराए गए। सोमवार सुबह डॉक्टर ने बच्चे को लखनऊ ले जाने की सलाह दी। परिजन बच्चे को दूसरे बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले गए। वहां पता चला कि बच्चे की मौत ढाई घंटे पहले ही हो चुकी थी।
ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के सदस्य उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
डॉक्टर अंकुश शुक्ला ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि यह अस्पताल को बदनाम करने की साजिश है।
मामले में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।