अयोध्या नव वर्ष पर नहीं निकला सूरज, बरसता रहा कोहरा ठंड से कांपे लोग।
अयोध्या।
जिले में ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम के करवट बदलने और आसमान में बादल छाने से लोगों को दिन भर ठंड का अहसास होता रहा। हालांकि बादल छाने से धुंध व तेज हवाओं से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जला कर राहत पाने का प्रयास किया।कई दिनों से शीतलहर व धुंध से जूझ रहे लोग जब नववर्ष के आगमन पर सोकर उठे, तो आसमान में बादलों का डेरा था। उन्हें शीतलहर व धुंध से राहत मिली। दिन भर सूर्यदेव के दर्शन न होने से उन्हें ठंड का भी पूरा अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान करीब छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। लोग अपने घरों से निकले और शुभचिंतकों को नववर्ष की बधाई दी। लोगों ने अलाव जला कर राहत की व्यवस्था की। वैसे, धुंध न होने से यातायात की स्थिति थोड़ी बेहतर रही।
ठंड के कारण सब्जी उत्पादक किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। ऐसे मौसम में सब्जी की फसल को नुकसान होने का खतरा पैदा हो गया है। लगातार ठंड बढ़ने से सब्जी उत्पादकों की नींद उड़ गई है। विशेषज्ञों की मानें, तो दो-तीन दिन में तापमान में बदलाव नहीं आया तो सब्जी की फसल को नुकसान हो सकता है। अधिक ठंड रहने से आलू, मटर, टमाटर, हरी सब्जियों को नुकसान होने की आशंका है।आसमान में बादल छाने से गेहूं उत्पादक किसानों को आस बंधने लगी है। कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया इस मौसम में बारिश होने से गेहूं की फसल को बहुत लाभ होगा। बारिश की बूंदें गेहूं की फसल के लिए लाभदायक साबित होंगी।